Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

पहाड़ की बेटी भावना पांडे ने लिया है संकल्प, बदलेंगी उत्तराखंड की महिलाओं की दशा

देहरादून। उत्तराखंड की आंदोलनकारी एवं जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने संकल्प लिया है कि वह उत्तराखंड की महिलाओं की दशा बदलकर ही रहेंगी। भावना ने मीडिया को जारी एक बयान में कहा की उत्तराखंड को पृथक राज्य के रूप में अस्तित्व में आये 21 वर्ष का समय व्यतीत हो चुका है किन्तु आजतक हमें अपने सपनों का उत्तराखंड नहीं मिला।

उन्होंने कहा कि जिस पृथक उत्तराखंड राज्य का सपना आंदोलनकारियों और राज्यवासियों ने अपनी आँखों में सँजोया था आज वो सपना भी अधूरा ही है। उन्होंने अपना रोष एवं दुःख जाहिर करते हुए कहा कि आज भी उत्तराखंड की महिलाओं की हालत दयनीय बनी हुई है। पहाड़ों के दुर्गम क्षेत्रों में महिलाओं को पशुओं के लिए चारा और पीने के लिए पानी लाने के लिए मीलों चढ़ाई करनी पड़ती है।

भावना ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि यदि उत्तराखंड में जनता कैबिनेट पार्टी की सरकार बनी तो वह महिलाओं के उत्थान के लिए विशेष तौर पर कार्य करेंगी। भावना पांडे ने संकल्प लेते हुए कहा कि वे उत्तराखंड की महिलाओं की दशा बदलने और उनकी स्थिति को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि बीते 21 वर्षों में बीजेपी और कांग्रेस की सरकारों ने उत्तराखंड के लिए कुछ नहीं किया। जिस वजह से राज्य की मासूम जनता आज भी खुद को ठगा सा महसूस करती है।

इन दलों की सरकारों की महिला सशक्तिकरण की बड़ी-बड़ी बातें सिर्फ कागज़ों तक ही सीमित हैं, धरातल पर ऐसा कुछ भी नज़र नहीं आता।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता राज्य में अब परिवर्तन चाहती है और वो जनता कैबिनेट पार्टी को तीसरे विकल्प के रूप में देख रही है। उन्होंने आशा और विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड में जेसीपी की सरकार बनने जा रही है।

यह भी पढ़ें -  व्यापारीयों ने रामलीला कमेटी के विरुद्ध खोला मोर्चा
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News