Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

धरती के भगवान की लापरवाही की वजह से हुई नवजात की मौत

हल्द्वानी। डॉक्टरों को भगवान का दर्जा दिया जाता है लेकिन इसके बावजूद भी कई ऐसे धरती पर रहने वाले भगवानों के कई लापरवाही वाले मामले सामने आते रहे हैं। ऐसा ही मामला दिनेशपुर से सामने आया है यहां पर डिलिवरी के दौरान नवजात की मौत हो गई है। इस दौरान परिजनों सहित ग्रामीणों ने अस्पताल में हंगामा काटा और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया।

परिजनों का आरोप है कि निजी अस्पताल में बिना डिग्री वाले लड़के और लड़कियों से काम करवाया जाता है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया।ऋषिकेश निवासी वंदना सरकार को देर शाम को प्रसव पीड़ा होने के बाद सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में उनको वहां से रेफर कर दिया गया। परिजन आनन-फानन में शहर के मुख्य चौराहे पर स्थित जीबन ज्योति अस्पताल में लेकर पहुंचे। वहीं डिलीवरी के दौरान नवजात शिशु की मौत हो गई।इस दौरान परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। अस्पताल के डॉ. ईश्वर प्रसाद ने कहा कि पेसेंट की तबियत क्रिटिकल थी। काफी कोशिश के बाद भी हम शिशु को नहीं बचा पाए। उधर मुख्य चिकित्साधिकारी सुनीता चुफाल रतूड़ी ने कहा कि घटना मेरे संज्ञान में आई है। इस घटना की गंभीरता से जांच की जायेगी, उसके उपरांत दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल हल्द्वानी हाईवे पर रोडवेज बस का स्टीयरिंग हुआ लॉक, खाई की तरफ लटकी बस, यात्रियों में मची चीख पुकार
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News