कुमाऊँ
तल्लीताल थाने में हुई पुलिस कर्मी की मौत
नैनीताल। तल्लीताल थाने में कार्यरत 40 वर्षीय पुलिसकर्मी की बीती रात अचानक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक पुलिसकर्मी मूल रूप से पुणेथी जिला चंपावत का रहने वाला था, मृतक आरक्षी छतर सिंह पुत्र ईश्वरी राम थाने की बैरक में ही रहते थे। बताया जा रहा है, बीते कुछ समय से वह अस्वस्थ चल रहे थे बुधवार रात्रि करीब 8:00 बजे अचानक उनका स्वास्थ्य बिगड़ा इस दौरान वह चक्कर खाकर गिर पड़े। साथी पुलिसकर्मी उन्हें तत्काल वीडियो पांडे चिकित्सालय ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया तल्लीताल थाना प्रभारी रोहताश सिंह सागर ने बताया कि मृतक पुलिसकर्मी करीब 303 माह से थाना तल्लीताल में कार्य थे मित्र की दो बेटियां हैं पत्नी अपने मायके खटीमा आई थी सूचना मिलने पर परिजन सुबह नैनीताल पहुंच गए हैं शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।पुलिस कर्मी की मौत के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।