उत्तराखण्ड
खैरना के समीप कोसी नदी में डूबने से मजदूर की मौत
गरमपानी। कोसी नदी में नहाते समय एक मजदूर की डूब कर मौत हो गई। राजस्व पुलिस ने रेस्क्यू कर शव को निकाल पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
खैरना रानीखेत स्टेट हाइवे में खैरना के समीप कोसी नदी पर इन दिनों पुल के निर्माण का कार्य किया जा रहा है । वहीं पुल के निर्माण में कई मजदूर कार्य कर रहे है। उनमें से गणेश राम शनिवार को होली खेलने के बाद कोसी नदी में नहाने के लिए चला गया।
एकाएक वह नदी में गहरे की तरफ जाने लगा और बाहर नहीं निकल पाया। वहीं स्थानीय निवासियों ने सूचना मिलने पर गणेश को बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन बाहर निकालने तक गणेश की मौत हो चुकी थी।
जिसके बाद स्थानीय निवासियों ने पुलिस को सूचना दी। वहीं सूचना मिलने पर द्वाराहाट तहसीलदार, प्रभारी रानीखेत दलीप सिंह, राजस्व उपनिरीक्षक गिरीश कुमार तथा राजस्व उपनिरीक्षक विजेंद्र कुमार आर्य मौके पर पहुंचे और शव को नदी से बाहर निकाल कर कब्जे में ले लिया।
वहीं राजस्व उपनिरीक्षक गिरीश कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही आगे की कार्यवाही की जा रही है ।