Connect with us

कुमाऊँ

तेज बहाव नाले में बह जाने से होमगार्ड की मौत

भीमताल। भारी बारिश के चलते बहुउद्देश्यीय भवन हल्द्वानी में तैनात होमगार्ड के जवान महेश पलड़िया की बरसाती नाले में बह जाने से मौत हो गई। मृतक महेश पलाडिया थाना भीमताल के रहने वाले हैं जो विगत रात्रि अपने घर की तरफ पैदल ही जा रहे थे, अचानक उफान पर आए बरसाती नाले में बह गए।

देर रात तक परिजन उनका इंतजार करते रहे, उसके बाद स्थानीय लोगों ने उनकी खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चला। आज सुबह उनका शव नाले में पड़ा मिला। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने मृतक महेश के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक आर्थिक रूप से भी काफी कमजोर था, क्षेत्रीय विधायक राम सिंह कैड़ा ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है और परिजनों को हरसंभव मदद देने को कहा है।

यह भी पढ़ें -  भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने दमुवाढुंगा क्षेत्र में किया प्रचार
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News