कुमाऊँ
करंट लगने से युवक की मौत
दन्या । ग्राम पंचायत खटोला के नायल निवासी युवक की करंट लगने से जागेश्वर में मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा कर शव परिजनों को सौंप दिया। लोगों ने बताया की युवक अपने रिश्तेदार के यहा आया हुआ था। ग्राम नायल निवासी चंद्रशेखर (30) पुत्र स्वर्गीय तारा दत्त पांडे को बिजली की लाइन में करंट लग गया। जिसे आननफानन में स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी ले जाया गया। जहा चिकित्सक ने उसे मृत बताया। दन्या थाना प्रभारी संतोष देवरानी ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा कर दिया है।