उत्तराखण्ड
नया गांव स्थित कॉर्बेट फॉल पर डूबने से दो छात्रों की मौत
नैनीताल जनपद के कालाढूंगी से दुखद हादसे की खबर सामने आई है यहां कालाढूंगी थाना क्षेत्र के नया गांव स्थित कॉर्बेट फॉल पर डूबने से दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया ,जिसे इलाज के लिए रुद्रपुर भेजा गया है।
सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने एक छात्र का शव बरामद कर लिया है जबकि दूसरे की तलाश जारी है। कालाढूंगी थाना क्षेत्र के नयागांव स्थित कॉर्बेट फॉल जहां पर वन विभाग द्वारा प्रतिबंध लगा दिया गया था, बावजूद इसके उसी जगह पर यह घटना बताई जा रही है पुलिस एक शव को बरामद कर लिया है जबकि दूसरे की तलाश में जुटी हुई है।
थानाध्यक्ष कालाढूंगी ने जानकारी देते हुए बताया की आज द्रोण कॉलेज दिनेशपुर से छात्रों का टूर कालाढूंगी के कॉर्बेट फॉल घूमने आया था, इसी दौरान नहाते समय दो छात्रों की मौत हो गई है, एक छात्र का नाम रिंकी मंडल दूसरे छात्र का नाम अभिजीत अधिकारी बताया जा रहा है। पुलिस ने एक शव को रेस्क्यू कर लिया है तो वहीं दूसरा से पानी के अंदर फंसा हुआ है। जिसको रेस्क्यू करने के लिए एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई है, जो कि पानी के अंदर दूसरे शव रेस्क्यू करने में जुटी है।
बड़ा सवाल ये उठता है कि जब वन विभाग के प्रतिबंध के बावजूद आखिर कैसे लोग कॉर्बेट फॉल में नहा रहे हैं और उसके पीछे किसकी लापरवाही है।पुलिस ने रिंकी मंडल(18) के शव को बरामद कर लिया है जबकि दूसरे की तलाश में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि 32 सदस्य छात्रों का दल कॉर्बेट कॉल घूमने आया था।