Uncategorized
फिल्म अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर
नई दिल्ली। फिल्म जगत का एक और चिराग बुझ गया जाने-माने अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक का गुरुवार तड़के निधन हो गया। मृत्यु एक पहेली बनी हुई है आज दीनदयाल अस्पताल में पोस्टमार्टम होगा उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। 66 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहा। अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी दी। उन्होंने सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि दी है।
बता दें, सतीश कौशिक महामारी के दौरान कोविड से संक्रमित भी हुए थे।जानकारी के मुताबिक सतीश कौशिक दोस्तों संग होली मनाने के लिए दिल्ली आए हुए थे।
देर रात उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें आनन-फानन गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया।फिल्म जगत में ‘कैलेंडर’ के नाम से मशहूर अभिनेता, निर्माता, निर्देशक, कॉमेडियन और पटकथा लेखक सतीश कौशिक का बीती रात (रात करीब 2.30 बजे) गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया। 66 वर्षीय सतीश कौशिक के शव का आज दिल्ली के दीन दयाल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
कहा जा रहा है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई। हालांकि फोर्टिस के डॉक्टरों को इसमें संशय है और यही वजह है कि उनके पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। उधर फिल्म जगत में बच्चों को खबर मिलते ही शोक की लहर दौड़ गई है।