उत्तराखण्ड
मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट
उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है ,अगले 2 दिन के लिए उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार नैनीताल चंपावत और उधम सिंह नगर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है यानी 3 और 4 फरवरी को कुमाऊं क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश होगी वही गढ़वाल क्षेत्र में येलो अलर्ट जारी किया गया है जिसके तहत देहरादून हरिद्वार पौड़ी और टिहरी जिले में 3 फरवरी को बारिश होगी।
प्रदेश में मौसम विभाग ने तीन फरवरी को उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों सहित नैनीताल जनपद में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा होेने तथा चार फरवरी को गर्जन के साथ ओलावृष्टि तथा आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई है। इस पर जनपद के जिलाधिकारी के निर्देशों पर प्रभारी अधिकारी ने इस अवधि में अतिवृष्टि से संभावित क्षति एवं मार्ग बाधित होने की भी संभावना जताते हुए जनपद के समस्त अधिकारियों को ‘हाई अलर्ट’ पर रहने और संसाधनों को भी अलर्ट पर रखने को कहा है। विशेषकर जनपद में पेड़ों के गिरने से यातायात बाधित होने के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बनाए रखने और जरूरत पड़ने पर जिला आपदा परिचालन केंद्र को 05942-231178 व 231179 तथा टॉल फ्री नंबर 1077 पर सूचित करने को कहा है।