Uncategorized
परिवहन विभाग टनकपुर की ओर से सड़क सुरक्षा माह के तहत करायी गई चित्रकला स्लोगन निबंध प्रतियोगिता जानिए किस स्कुल के बच्चों नें मारी बाजी
रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर – 34 वें सड़क सुरक्षा माह अभियान के तहत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टनकपुर में परिवहन विभाग टनकपुर की ओर से चित्रकला, निबंध,स्लोगन प्रतियोगिता करायी गयी इस दौरान टनकपुर बनबसा के सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों के कक्षा 9 से कक्षा 12 के लगभग 135 बच्चों नें प्रतिभाग किया इस दौरान ARTO सुरेंद्र कुमार द्वारा बच्चों को सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूक किया गया व सड़क सुरक्षा यातायात नियमों का पालन करने हेतु बच्चों को शपथ दिलायी गयी प्रतियोगिता में शामिल बच्चों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को परिवहन विभाग द्वारा प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया
बता दें कि चित्रकला प्रतियोगिता में अटल उत्कृष्ट जीजीआईसी विद्यालय कि छात्रा नेहा अटवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,और द्वितीय स्थान दीपिका कुमारी नें प्राप्त किया, वहीं नंदा कान्वेंट स्कूल की छात्रा आयुषी प्रजापति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
स्लोगन प्रतियोगिता में विवेकानंद विद्या मंदिर के छात्र कर्तव्य पांडे नें प्रथम स्थान प्राप्त किया,और अटल उत्कृष्ट जीजीआईसी की छात्रा इशिता शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया वहीं तृतीय स्थान तानु कश्यप नें प्राप्त किया
निबंध प्रतियोगिता में विवेकानंद विद्या मंदिर के छात्र राकेश सिंह देउपा नें प्रथम स्थान प्राप्त किया, और द्वितीय स्थान आदित्य तिवारी नें प्राप्त किया,
वहीं लाला चंबा राम राजकीय विद्यालय इंटर कॉलेज के छात्र तरुण कुमार नें तृतीय स्थान प्राप्त किया
A R T O सुरेंद्र कुमार नें बताया 34 वां सड़क सुरक्षा माह के तहत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टनकपुर और बनबसा में यातायात नियमों से संबंधित जानकारीयां बच्चों को देते हुए जागरूक किया गया साथ ही चित्रकला स्लोगन निबंध प्रतियोगिता करायी गयी इसमें विजेता बच्चों को परिवहन विभाग द्वारा सम्मानित किया गया एवं प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों का नाम आगे राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में रिकमेंड किया जाएगा
इस दौरान उप निरीक्षक बी एस बिष्ट कोतवाली टनकपुर, नवल किशोर तिवारी,आनंद सिंह बिष्ट TSI परिवहन विभाग टनकपुर,महेंद्र पाल, बबीता बोहरा, राजेंद्र प्रसाद, जगदीश भट्ट शिला जोहार अध्यापिका, ममता बिष्ट, हेमलता पंत आदि मौजूद रहे