Connect with us

उत्तराखण्ड

धामी सरकार ने इस अधिकारी को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, मिला ये दायित्व…

Uttarakhand News: उत्तराखंड में धामी सरकार लगातार कई बड़े फैसले कर रही है। इसी कड़ी में शासन ने संस्कृति एवं धर्मस्य विभाग के एक अधिकारी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हे ये जिम्मेदारी श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की दी गई है। जिसके आदेश जारी किए गए है।

मिली जानकारी के अनुसार संस्कृति एवं धर्मस्य विभाग में अनुभाग अधिकारी के पद पर कार्यरत रमेश सिंह रावत को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें विशेष कार्यकारी श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति का अतिरिक्त दायित्व प्रदान किया गया था। वर्तमान में रावत की अनुसूचित के पद पर पदोन्नति होने पर सचिवालय प्रशासन (अधि) अनुभाग एक उत्तराखंड शासन के पत्र के द्वारा प्रदान की गई अनापत्ति के क्रम में रावत को अग्रिम आदेशों तक विशेष कार्यकारिणी श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति का अतिरिक्त दायित्व प्रदान किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है।बताया जा रहा है कि रावत द्वारा विशेष कार्यकारी अधिकारी श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के रूप में निर्वहन किए जाने वाले दायित्व हेतु वहन किए जाने वाले व्यय आदि का भुगतान श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के स्तर पर यथा नियम देय होगा। जिसके आदेश आज सचिन हरिश्चंद्र सेमवाल के द्वारा जारी किए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए कर दिए बंद, अब मुखबा में कर सकेंगे दर्शन

More in उत्तराखण्ड

Trending News