Connect with us

उत्तराखण्ड

कैंची धाम जाने वालों की मुश्किलें बढ़ीं, 11 किलोमीटर लंबा जाम लगा

नैनीताल में होली की छुट्टी मनाने आए श्रद्धालुओं और सैलानियों को रविवार को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। कैंची धाम जाने वाले यात्रियों को लंबा जाम मिलने के कारण ढाई घंटे का सफर तय करना पड़ा। कैंची धाम से मेहरागांव तक करीब 11 किलोमीटर लंबा जाम लगने से श्रद्धालु और स्थानीय लोग बेहाल हो गए। घंटों जाम में फंसे यात्रियों ने पुलिस और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए नाराजगी जताई।

नोएडा से अपने परिवार के साथ आए अमित गुप्ता ने बताया कि भवाली में उनका वाहन दो घंटे से अधिक समय तक फंसा रहा। जाम के कारण छोटे बच्चों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा, लेकिन ट्रैफिक नियंत्रण के लिए कोई कारगर व्यवस्था नजर नहीं आई। स्थानीय निवासी वीरू मेहरा ने बताया कि हर शनिवार और रविवार को यहां जाम लगना आम हो गया है, जिससे स्थानीय लोगों को भी आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को पार्किंग और शटल सेवा जैसी सुविधाओं की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि इस समस्या का समाधान हो सके।

भारी जाम के बावजूद श्रद्धालुओं ने कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। हालांकि, बढ़ती भीड़ और अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था के कारण हर सप्ताहांत यह मार्ग जाम से प्रभावित हो रहा है, जिससे न सिर्फ पर्यटक बल्कि स्थानीय लोग भी परेशान हो रहे हैं।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  भावनाओं में बहकर रो पड़े उपराष्ट्रपति धनखड़, नैनीताल में मंच पर बिगड़ी तबीयत

More in उत्तराखण्ड

Trending News