Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

डीएम ने कहा कर्मचारी ड्रेस कोड में ऑफिस आएं, वरना होगी करवाई

बागेश्वर। जिलाधिकारी बागेश्वर विनीत कुमार ने ऑफिस के कर्मचारियों को चेतावनी देते हुये कहा कि वह ड्रेस कोड में कार्यालय आएं वरना अनुशासन हीनता के तहत होगी करवाई। उन्होंने कहा जनपद के विभिन्न कार्यालयों में कुछ अधिकारी और कर्मचारी आदेश के बाद भी जींस और टी-शर्ट पहनकर कार्यालय पहुंच रहे हैं। जिस पर कड़ी आपत्ति जताई जाती है। जिलाधिकारी ने कहा भविष्य में इस तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने चेताया कि यदि कोई कर्मचारी और अधिकारी ड्रेस कोड में नजर नहीं आया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी विनीत कुमार ने आदेश जारी करके कहा है कि पूर्व में दिए आदेश के बाद भी कई अधिकारी और कर्मचारी ड्रेस कोड का पालन नहीं कर रहे हैं। वे अपने अधिकारियों के समक्ष और बैठकों में जींस-टी शर्ट पहनकर हिस्सा ले रहे हैं, जो कि राजकीय कर्मचारी होने के नाते शोभायमान नहीं है। साथ ही विभाग और सरकार की छवि प्रभावित होती है। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी और कर्मचारी कार्यालय अवधि में अपने पूर्ण गणवेश को धारण करके ही कार्यालय पहुंचे तथा जनता का काम करें। यदि कोई अधिकारी और कर्मचारी जींस, टी शर्ट पहना पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी के इस आदेश के बाद उन कर्मचारियों में हड़कंप मचा है जो ड्रेस कोड का उल्लंघन करते आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल : नैनी झील में गिरी महिला, नाव चालक ने इस बचाई जान
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News