उत्तराखण्ड
सपना चौधरी ने पत्रकारों से कहा- कम से कम होमवर्क करके तो आते
देहरादून। हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी यहां एक फैशन शो में शिरकत करने पहुंची इस दौरान सपना चौधरी ने अपना जलवा बिखेरा। सपना चौधरी से बीजेपी ज्वॉइन करने को लेकर एक सवाल क्या किया उसने साफ इंकार करते हुये पत्रकारों से ही होम वर्क करके आने को कह दिया।
सपना ने कहा कि उन्होंने बीजेपी ज्वॉइन नहीं की है। पत्रकारों ने सपना से फिर सवाल किया कि अगर आपको पार्टी टिकट देती है तो क्या आप चुनाव लड़ेंगी। सपना चौधरी ने भविष्य में चुनाव लड़ने से साफ इंकार किया और कहा कि उनका चुनाव लड़ने का मूड नहीं है। चुनाव लड़ने के सवाल पर बड़ा बयान दिया है। कहा कि उन्होंने कभी बीजेपी ज्वाइन नहीं की है और न ही कभी ज्वाइन करेंगी। उन्होंने अन्य पार्टियों को भी ज्वाइन करने से साफ मना कर दिया है।तभी एक महिला पत्रकार ने सपना चौधरी से पूछा की आप मूसरी घूमने गई थी, उन्होंने टाल दिया।














 



 
																						


 
									




 
									 
																							





 
						 
						