कुमाऊँ
भावुक होकर दुर्गापाल ने की अपील, कहा हरीश रावत के पक्ष में करें वोट
लालकुआं। भावुक होकर पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल अपने दिल की आवाज को नहीं रोक सके, उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री एवं लालकुआं विस से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार हरीश रावत को जिताने के लिए क्षेत्रीय जनता से मार्मिक अपील की है।
श्री दुर्गापाल का कहना है कि मैं आज भावुक होकर इसलिए अपील कर रहा हूं कि कांग्रेस पार्टी ने हमें एक ऐसे नेता को इस विधानसभा की सेवा के लिए भेजा है जिनकी हमें अत्यंत आवश्यकता है। मुझे ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र को हरीश रावत की आवश्यकता है। पूरे उत्तराखंड को रावत की आवश्यकता है।
दुर्गापाल ने कहा मैं बहुत गहराई से पुनः आप सबसे निवेदन करता हूं कि अपने-अपने बूथों में जाकर हरीश रावत को भारी मतों से विजयी बनाएं। ताकि वह इस विधानसभा क्षेत्र में एक इतिहास कायम कर सकें। मैं आप सबका बहुत-बहुत आभारी रहूंगा। दुर्गापाल बोले यह चुनाव हरीश रावत का ही नहीं बल्कि हरीश दुर्गापाल, हरेंद्र बोरा, जैसे सभी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का है। यह चुनाव मातृशक्ति, युवा शक्ति समेत सभी का है। दुर्गापाल ने भावुक होते हुए कहा कि इस चुनाव में कहीं से कहीं तक कोई कसर नहीं होनी चाहिए।