कुमाऊँ
उदघाटन मैच में ढैली 11 की धमाकेदार जीत
अल्मोड़ा। निकटवर्ती कस्बा कठपुड़िया के पास गांव ढैली में मां स्याही देवी क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में ढैली 11 ने गोबिंदपुर को 24 रन से मात दी, टॉस जीतकर गोबिंदपुर के कप्तान ने पहले गेदबाजी का फैसला लिया जवाब में ढैली 11 की टीम ने सलामी बल्लेबाज पवन जोशी के 23 रनों की मदद से 12 ओवर में 87 रनों का लक्ष्य रखा जवाब में गोबिंदपुर की शुरुवात काफी खराब रही मोहित, पवन, रोहित की धारदार गेदबाजी के सामने पूरी टीम 62 रन ही बना सकी।
इस अवसर खयाली दत्त जोशी, जगदीश चन्द्र जोशी, दयाल चन्द्र जोशी, हरिदत्त दिवारी, पंकज तिवारी, पार्वती देवी,आदि लोग मौजूद थे।