कुमाऊँ
किसान परिवार से ताल्लुक़ रखते हैं चीफ मैनेजर सनी महरा
किच्छा। कहते हैं मेहनत और लगन हमेशा ऊंचाइयों को छूने में देर नहीं लगाती। कुछ ऐसा ही नैनीताल बैंक के वर्तमान चीफ प्रबंधक सनी मेहरा के साथ भी हुआ है। उन्होंने बचपन से कड़ी मेहनत और लगन के साथ अपने कैरियर की शुरुआत की। पिता कृपाल सिंह मेहरा पूर्व ब्लॉक प्रमुख धारी रहे हैं, वर्तमान में भी वह राजनीतिक और सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं। जबकि माता विमला मेहरा गृहणी हैं। श्री सनी की 1 जुलाई 2022 से वर्तमान तैनाती किच्छा उधम सिंह नगर शाखा में बतौर चीफ मैनेजर हो गई है।
इससे पूर्व सनी महरा वर्ष 2014 से गोलापार, लोहरियासाल मल्ला एवं जेल रोड हल्द्वानी में शाखा प्रबंधक के पद पर भी कार्यरत रहे हैं। सरल स्वभाव, ईमानदार तथा कुशल प्रबंधन ने उनकी राह को आगे बढ़ाने में पूरा साथ दिया है। आपको बता दें इससे पूर्व उन्होंने मार्केटिंग हेड के रूप में भी कार्य किया है। सनी की प्रारंभिक शिक्षा कक्षा 5 तक टिक्कू मॉडर्न स्कूल हल्द्वानी में रही है, जबकि कक्षा 6 से उन्होंने हरमन माइनर स्कूल भीमताल में पढ़ाई की। कक्षा 7 से लेकर 12वीं तक की शिक्षा उन्होंने डीएवी स्कूल हल्द्वानी में की, तद्पश्चात सनी ने बी कॉम और एमकॉम एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी से किया। दादाजी स्वर्गीय दलीप सिंह महरा किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं, सनी भी सरल स्वभाव तथा व्यक्तित्व के धनी हैं। बैंकिंग क्षेत्र में उनकी प्राथमिकताएं हैं कि वह अधिक से अधिक बैंकिंग माध्यम से जनता को लाभ पहुंचा सकें।