Connect with us

Uncategorized

नैनीताल जिले के मतदाताओं में जोश,1051 उम्मीदवारों का भाग्य आज पेटियों में बंद

उत्तराखण्ड में पंचायती चुनाव मतदान के पहले चरण का आज मतदान शुरू हुआ। गाँव की सरकार बनाने के लिए मतदाताओं का जोश देखने को मिला। आज पहले चरण के मतदान के बाद 28जुलाई को दूसरे और अंतिम चरण का मतदान होगा।नैनीताल जिले में आज लोकतंत्र के उत्साह के मौके पर पहले चरण का मतदान देखने को मिला। जिले के चार विकासखंडो में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान आज हो रहा है, नैनीताल जिले के ओखलकांडा, धारी, रामगढ़ और बैतालघाट ब्लॉक में एक लाख चालीस हजार मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे।चार ब्लाकों में ग्राम प्रधान में 610, बी.डी.सी.में 347, जिला पंचायत सदस्य में 71 और ग्राम पंचायत सदस्यों में 23 समेत कुल 1051 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला मतपेटी में बंद होगा। आज सुबह से ही मतदान स्थल पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लग गई।ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय धानाचुली में पहली बार अपने मत का प्रयोग कर रही छात्राओं में भी उत्साह देखने को मिला। पहले चरण में आज प्रत्याशियों का भाग्य मतदान पेटियों में बंद हो जाएगा, तो अगले चरण में 28 जुलाई को बचे हिस्सों का फैसला भी मतपेटियों में कैद हो जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  काशीपुर मंडी रिश्वत मामले के बाद मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल डब्बू ने बैठाई विभागीय जांच, मंडी सचिव पर होगी सख्त कार्रवाई

More in Uncategorized

Trending News