कुमाऊँ
चोरी की बाइक के साथ पकडे गए युवक के पिता ने किए पुलिस पर सवाल, निष्पक्ष जांच की लगाइ गुहार
रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर । खबर चम्पावत जिले की टनकपुर कोतवाली क्षेत्र से है ज्ञात हो कि कुछ दिनों पूर्व टनकपुर पुलिस द्वारा दो युवक मोहम्मद आरिफ़ उम्र 20 वर्ष पुत्र अलीम अंसारी निवासी वार्ड नंबर 04 रेलवे स्टेशन के पीछे टनकपुर जिला चंपावत और अमन कुमार उम्र 18 वर्ष पुत्र कामता प्रसाद निवासी वार्ड नंबर 3 अंबेडकर नगर टनकपुर जिला चंपावत को गलत नंबर प्लेट की दो चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया था तथा अन्य चार मोटरसाइकिले अभियुक्तों की निशान देही पर सालबनी के जंगल टनकपुर में क्षतिग्रस्त रूप में बारूद कोठी से बरामद की गई, जिस संबंध में कार्यवाही करते हुए दोनों युवकों के विरुद्ध कोतवाली टनकपुर में 411, 420,468 आईपीसी में मुकदमा पंजीकृत किया गया था इसके बाद दोनों युवकों को न्यायालय में पेश किया गया था जिसके बाद से मामला अभी न्यायालय में विचारधीन है। वही कुछ दिन बीत जाने के बाद आज मोहम्मद आसिफ अंसारी के पिता अलीम अंसारी नें अपने बेटे आशिफ अंसारी को निर्दोष बताते हुए अपने बेटे की गिरफ्तारी किये जाने का समय और स्थान गलत दरसाने पर पुलिस पर आरोप लगाते हुए पुलिस की कार्यवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
उन्होंने बताया दिनांक 13/09/2023 को प्रातः 8 बजकर 26 मिनट के लगभग दो पुलिसकर्मी सिविल वर्दी में घर में घुस आए और पुत्र आसिफ अंसारी को अपने वाहन मोटरसाइकिल में बैठा कर कोतवाली टनकपुर ले आए जहाँ हमें अपने बच्चों से मिलने नहीं दिया गया और अगले दिन पुलिस ने अपनी चार्ज सीट में दर्शाया कि पुलिस टीम की और से चेकिंग के दौरान शारदा बैराज रोड पर मस्जिद तिराहे के पास से मोहम्मद आशिफ और अमन कुमार को गलत नंबर प्लेट वाली चोरी की दो मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है जो की एक मनगढ़ंत और गलत कार्यवाही पुलिस की ओर से की गई है जबकि सच यह है कि टनकपुर कोतवाली के दो पुलिस कर्मी सिविल वर्दी में घर के अंदर घुस आये और मेरे पुत्र आसिफ अंसारी को जबरदस्ती घर से उठाकर अपने कब्ज़े में ले लिया गया। जिसके सबूत सीसीटीवी कैमरे की फुटेज़ हमारे पास है इस मामले पर पिता अलीम अंसारी द्वारा पूर्व में एसडीएम टनकपुर, मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय और चंपावत स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी देवेंद्र पिंचा को निष्पक्ष जांच हेतु उचित कार्रवाई करने के लिए एक सूचना पत्र दिया गया था वही आज फिर पिता अलीम अंसारी ने अपने पुत्र को गलत तरीके से फसाये जाने के संबंध में पुलिस अधीक्षक चंपावत देवेंद्र पिंचा से न्याय की गुहार लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग करी है वही इस मामले पर एसपी देवेंद्र पिंचा नें बताया मामले की पूरी तरह से निष्पक्ष जाँच करी जाएगी और बताया अगर आसिफ अंसारी के पिता अलीम अंसारी के पास ऐसे सबूत हैं जो कि पुलिस की कार्यवाही को गलत साबित कर सके तो वह उन सबूत को पेश कर सकते हैं। फिलहाल माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदया कहकशा खान द्वारा आसिफ अंसारी की जमानत स्वीकार कर ली गई है इस मामले की पैरवी एडवोकेट विजय शुक्ला के द्वारा की जा रही है।