Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

महिला सफाई कर्मी के साथ अभद्रता, बेटे ने किया विरोध तो हाथापाई

कोरोना काल के समय जहां पर सफाई कर्मचारियों का एक बड़ा योगदान रहा है वहीं पर सफाई कर्मचारियों से जुड़े एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि हल्द्वानी शहर में सीएमओ कार्यालय में तैनात महिला सफाई कर्मी ने स्टोर कीपर पर अभद्रता करने व बेटे के साथ हाथापायी करने का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

वार्ड नंबर 13 की वाल्मीकि बस्ती में रहने वाली अनीता ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कहा है कि वह सीएमओ कार्यालय में सफाई कर्मी के पद पर कार्यरत है। रोजाना की तरह शुक्रवार की सुबह 10 बजे वह काम करने कार्यालय पहुंची। उसने स्टोर कीपर धर्मपाल से सफाई कार्य के लिए हाथों के दस्ताने मांगे। आरोप है कि धर्मपाल ने उसके साथ अभद्रता शुरू कर दी। आरोप है कि साथ में ही काम करने वाले महिला के बेटे ने विरोध किया तो धर्मपाल हाथापायी पर उतर आया। अनीता ने धर्मपाल पर शराब पीकर डयूटी करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप भी लगाया है। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि महिला की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गयी है।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  ब्रेकिंग न्यूज़: चम्पावत में 603 फर्जी आयुष्मान कार्ड ब्लॉक, फर्जीवाड़े की जांच तेज

More in कुमाऊँ

Trending News