उत्तराखण्ड
हर्षोल्लास के साथ बनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहार
रिपोर्टर- भुवन सिंह ठठोला
नैनीताल। भाई बहन के अटूट प्रेम स्नेह और विश्वास के पावन पर्व रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से बनाया गया, बहन ने भाई के हाथ में रक्षा बाध कर भाई ने उसकी उज्जवल भविष्य की कामना की, बहनों ने भाइयों के कलाई में राखी बाधी और भाइयों ने बहनों को उपहार भेंट किए। इसके साथ ही बहनों ने बाजार से एक से एक कीमती राखी खरीदी।
रक्षाबंधन का त्योहार माने जाने वाला बहनों के लिए खास होता है विवाहित बहनें अपने भाई के लिए रक्षा बांधने के लिए मायके आती हैं। बाजार में रक्षाबंधन के दिन खूब चहल-पहल देखने को मिली। व्यापारियों ने अपनी दुकान राखियो से सजा के रखी थी।
पूरे देश में रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े धूमधाम से बनाया गया। वही नगर पालिका के सभासद गजला कमल ने अल्पसंख्यक समाज की बहनों के साथ मिलकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को राखी भेकर उज्जवल भविष्य की कामना की।