Connect with us

Uncategorized

दुकान में आधी रात को लगी आग, चलती वैगनआर भी जलकर हुई खाक

रानीखेत। लोअर माल के कीलघर स्थित एक दुकान में आधी रात को लगी आग। ऐरोली निवासी कैंट के पूर्व कर्मचारी स्वर्गीय पान सिंह के पुत्र की यह दुकान थी। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि दुकान में रखे सिलेंडरों में दो बार हुए जबरदस्त धमाके से दुकान में आग लगी थी।

बताते चलें कि दुकान पूरी तरह से खाक हो गई है। धमाके से आस पास के मकान भी हिले। वहीं दुकान के पास काफी संख्या में स्थानीय लोगों की गाड़ियां खड़ी रहती है। उन्हीं खड़ी गाड़ियों में से एक वैन जल कर खाक हो गई। इधर कीलघर निवासी युवकों ने तत्परता से कई गाडियों को घटनास्थल से हटाया गया। जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी एक घंटे बाद पहुँचने से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश दिखाई दिया।

बता दें कि जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तक दुकान पूरी तरह जल कर खाक हो चुकी थी।वहीं ताड़ीखेत विकासखण्ड के ग्राम मकड़ौ में एक चलती वैगनआर कार में अचानक आग लग गई। गाड़ी चला रहे स्थानीय निवासी रणजीत ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई, लेकिन गाड़ी को नहीं बचा सका, और देखते ही देखते कार आंखों के सामने जलकर खाक हो गई।

रिपोर्ट – बलवन्त सिंह रावत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  दीपावली की रात मंडी में लगी आग, फल और सब्जियों की दुकानें जलकर राख, लाखों रुपए का हुआ नुकसान
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News