उत्तराखण्ड
अग्नि विभाग की तत्परता से टला भीषण हादसा
नैनीताल। बीती देर रात थाना तल्लीताल क्षेत्र अंतर्गत बिड़ला रोड के निकट होटल माउंट एन लेक के एक रूम में आग लगने की सूचना पर तत्काल फायर सर्विस नैनीताल की यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचकर देखा तो आग भीषण रूप ले चुकी थी और होटल के एक कमरे में लगी थी जहां पर फायर सर्विस यूनिट द्वारा कड़ी मशक्कत कर मिनी हाई प्रेशर से लगातार आग पर पानी डालकर आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया।
फायर सर्विस यूनिट की त्वरित कार्रवाई से आग से कोई जनहानि नहीं हुई। मौके पर मौजूद तल्लीताल थाने के पुलिस फोर्स द्वारा भी राहत एवं बचाव कार्य तत्परता से किया गया। इस दौरान एफएसओ चंदन राम आर्य,लीडिंग फायरमैन प्रकाश मेर,चालक विपिन बडोला,चालक सुरेंद्र कुमार,फायर मैन मनोज भट्ट,फायर मैन राजेंद्र सिंह,फायर मैन मोo उमर,फायर मैन जितेंद्र कुमार,फायर मैन दीपक सूटेडी आदि मौजूद रहे।