उत्तराखण्ड
आग ने बड़ा दी मुसीबत, अब बजूनियां हल्दू के पास के जंगल धधके
हल्द्वानी। उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों से लगे वन क्षेत्रों में आग ने विकराल रूप धारण करना शुरु कर लिया है, यहां कई दिनों से जंगल धधकते आ रहे हैं। वनों में लगातार बढ़ रही आग से समूचा पहाड़ धुंध की आगोश में आ गया है। चारों तरफ धुआं ही धुआं दिखाई देने लगा है। राज्य में वनाग्नि के चलते जहां कीमती वन संपदायें नष्ट हो रही है वहीं वेकसूर जंगली जानवर, पक्षी,कीट उनके घोंसले आदि जल रहे हैं। उनका जीवन संकट में आ गया है। जंगलों की आग धीरे-धीरे बड़कर आवासीय इलाकों की ओर फैलने लगी है।
ताजा मामला हल्द्वानी के कठघरिया बजूनियां हल्दू के समीप पहाड़ी क्षेत्र में लगी आग का है। जो सांई मंदिर से लगा हुआ वन क्षेत्र है। वन विभाग संज्ञान ले,तत्काल यह आग नहीं बुझाई गई तो यह मंदिर के पास तक पहुंचने में देर नहीं लगायेगी। जिससे आसपास की फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। इसके अलावा नैनीताल जनपद के कई स्थानों पर वन क्षेत्रों में आग लगने से जंगल बुरी तरह से धधक रहे हैं।