उत्तराखण्ड
पुराल में लगी आग,फायर बिग्रेड ने इस तरह बुझाया
रामनगर।यहां गत देर रात एमडीटी के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की ग्राम ढेला में पुराल में आग लगी है, सूचना प्राप्त होते ही फायर स्टेशन रामनगर से एक फायर यूनिट आवश्यक उपकरणों के साथ उक्त घटना स्थल के लिए रवाना हुई। मौके पर जाकर देखा तो आग पुराल के ढेर में लगी थी। जिसे F S यूनिट द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मोटर फायर इंजन से 1 होज पाइप फैलाकर तथा होज रील की सहायता से पंपिंग कर स्थानीय लोगों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया। आग में किसी प्रकार की जनहानी नही हुई है। फायर टीम में Lfm संदीप रावत,Dvr दयाधर ध्यानी,FM मो. अशरफ, ,मो सलीम, महमूद अली मौजूद रहे।