उत्तराखण्ड
बेतालघाट अंडर 17 की खेल महाकुंभ प्रतियोगिता का हुवा शुभारम्भ, जीत व सुषमा रावत रहे प्रथम
बेतालघाट। युवा कल्याण खेल व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय इण्टर कॉलेज बेतालघाट में अंडर 17 की खेल महाकुंभ प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान खेल महाकुंभ में उपस्थित अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
इस दौरान 1500 मी दौड़ में बालक वर्ग में जीत सिंह प्रथम तथा कुबेर सिंह द्वितीय पर रहे। वही 1500 मी की बालिका वर्ग में सुषमा रावत प्रथम तथा दिव्या द्वितीय पर रही। 800 मी बालक वर्ग में सचिन प्रथम तथा बालिका वर्ग में कोमल जलाल प्रथम रही। 200 मी बालिका वर्ग में पूजा व बालक वर्ग में सूरज प्रथम स्थान पर रहे। इसी के साथ गोला फेंक में जगदीश पंत प्रथम व ऊंची कूद में देवेन्द्र पुरी प्रथम स्थान पर रहे।
इसी के साथ मुख्य अतिथियों व संयोजक रा इ कालेज बेतालघाट के प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र उपाध्याय द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर खिलाड़ियों को पुरुस्कार वितरित किया गया।
इस अवसर पर पूर्व बी डी सी मेंबर दलीप सिंह नेगी, हरीश चंद्र, गिरीश देवराड़ी, तारा पनेरू, हेम सिंह, मंसूर अली आदि मौजूद रहे।