उत्तराखण्ड
नीती घाटी में सीजन की पहली बर्फबारी, चांदी से चमक रही पहाड़ियां
प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में ठंड ने दस्तक दे दी है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है। चमोली जिले की नीती घाटी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। जिसके बाद से घाटी में ठंड में इजाफा हो गया है।
.
नीती घाटी में सीजन की पहली बर्फबारी
नीती घाटी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। सीजन की पहली बर्फबारी के बाद से घाटी में तापमान लुढ़कने के कारण कड़ाके के ठंड पड़ रही है। कड़ाके की ठंड के बीच लोग यहां अभी भी रह रहे हैं। बता दें कि घाटी के कुछ परिवार तो अपने शीतकालीन प्रवास को लौट चुके हैं। लेकिन तीस से पैंतीस परिवार अभी ठंड के बीच मे यही रह रहे हैं।
बद्रीनाथ धाम में भी हुई बर्फबारी
जहां एक ओर नीती घाटी में शुक्रवार रात बर्फबारी देखने को मिली तो वहीं बद्रीनाथ धाम में शुक्रवार दोपहर बाद ही बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया था। बर्फबारी के बीच भी श्रद्धालु धाम में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही यमनोत्री धाम में झमाझम बारिश हुई।
पर्वतीय इलाकों में होगी बारिश और बर्फबारी
मौसम विभाग के मुताबिक आनवे वाले कुछ दिनों में जहां एक ओर प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी होगी। तो वहींनिचले इलाकों में बारिश की संभावना है। जबकि मैदानी इलाकों में छह नवंबर तक मौसम शुष्क बना रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ जल्द ही हिमाचल, हरियाणा और उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ दस्तक दे सकता है।
.
जिस कारण कारण उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी होगी। जबकि निचले इलाकों में बारिश के आसार हैं। प्रदेश के रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है। बर्फबारी के कारण प्रदेश में पारा गिरने से ठिठुरन बढ़ सकती है