Connect with us

उत्तराखण्ड

भाजपा मण्डल अध्यक्ष व महामंत्री के बीच पहले हुई कहासुनी,फिर हो गई मारपीट

बिन्दुखत्ता। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मना रहे भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच पहले कहासुनी हुई,फिर हो गई मारपीट। मामला पुलिस के पास पहुंच गया। आपको बता दें भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी व महामंत्री मनोज बसनायत आपस में भिड़ गए, दोनों के बीच पहले बहस हुई फिर मामला मारपीट तक पहुँच गया। इसके बाद मण्डल महामंत्री ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से शिकायत कर कोतवाली मे मण्डल अध्यक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बिन्दुखत्ता भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा सोमवार को शहीद स्मारक पार्क में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सफाई अभियान कार्यक्रम चला रहे थे इसी दौरान पहले दोनों के बीच तीखी बहस हुई फिर मामला मारपीट तक पहुच गया वहाँ पर उपस्थित कार्यकर्ताओं के द्वारा बीच बचाव किया गया उसके बाद महामंत्री बसनायत ने कोतवाली पहुंच कर मामले की तहरीर देते हुए दीपक जोशी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गयी। हल्द्वानी जाकर मेडिकल कराया गया व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को पत्र भेज कर बिन्दुखत्ता मण्डल अध्यक्ष दीपक जोशी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गयी ।

मण्डल महामंत्री का कहना है कि दीपक जोशी काफी समय से मेरे साथ गलत व्यहार कर रहा है व कार्यक्रम की भी कोई जानकारी नही देता है हो सकता है कि यह लड़ाई मण्डल अध्यक्ष बनने की लड़ाई हो क्योंकि संगठन में फिर चुनाव होने हैं जिस कारण यह टकराव सामने आ रहा हो जहां मण्डल अध्यक्ष संगठन में अपनी मजबूत पकड़ मानते हैं वही महामंत्री के साथ भी बड़े नेताओं का आशीर्वाद माना जाता है।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल में 18 से 23 नवंबर तक चलेगा सत्यापन अभियान , फड़ व्यवसायियों, घोड़ा टैक्सी चालकों का होगा सत्यापन

प्रेम सिंह दानू

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News