Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

आग की लपटों ने बुझा दी खुशियां, शादी का सामान जलकर राख

पंतनगर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में आग से कई झोपड़ियां जलकर राख हो गई। झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के सामने संकट खड़ा हो गया है। झोपड़ पट्टी में शुक्रवार को अचानक आग लग गई। तेज हवा चलने से आग ने देखते देखते विकारल रूप धारण कर लिया और आसपास की झोपड़ियों को चपेट में ले लिया, इससे 12 झोपड़ियां जलकर खाक हो गई।

फायर ब्रिगेड कि टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। इंदिरा नगर कॉलोनी में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई, जिससे दर्जनभर झोपडियां पलभर में राख के ढेर में तब्दील हो गई। एक झोपड़ी में शादी का सामान रखा हुआ था। पीड़ितों ने सरकार से गुहार लगाई है।

मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा ने घटना की जानकारी ली और पीड़ितों को तत्काल आर्थिक मदद और राशन मुहैया कराया।
इधर, आग पीड़ितों का कहना है कि आग किस कारण लगी उसका पता नहीं है उन्होंने कहा कि आग पहले एक झोपड़ी में लगी जिसके बाद देखते ही देखते आग ने विकराल रूप लेते हुए 1 दर्जन से अधिक झोपड़ियों को पलभर मे स्वाहा कर दिया। फिलहाल सभी को स्कूल में रखा गया है। भोजन और राशन की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गई है।

यह भी पढ़ें -  विद्यालय सुरक्षा कार्ययोजना के तहत डायट गौचर में संचालित दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न।
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News