Uncategorized
हेमकुंड साहिब के कपाट खुले, जो बोले सो निहाल के जयकारे लगाते पहुंचे जत्थे
चमोली स्थित हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। इस दौरान पूरी घाटी जो बोले सो निहाल के जयकारों से गूंजती रही। करीब 2000 श्रद्धालु कपाट खुलने के मौके पर पहुंचे हैं।
गोविंदघाट गुरुद्वारे से पंचप्यारों की अगुवाई और सिख रेजिमेंट की बैंड की धुनों के साथ तकरीबन 2000 श्रद्धालु हेमकुंड साहिब के प्रमुख पड़ाव घांघरिया के लिए रवाना हुए थे। वहीं सुबह साढ़े नौ बजे हेमकुंड साहिब के कपाट विधि-विधान से खोल दिए गए। इससे पहले शुक्रवार को सुबह छह बजे से गोविंदघाट गुरुद्वारे में अखंड पाठ का आयोजन हुआ।
एक दिन में 3500 श्रद्धालुओं को मिलेगी अनुमति
इस बार हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने इस बार एक दिन में 3500 श्रद्धालुओं को ही हेमकुंड साहिब भेजने की व्यवस्था बनाई है