Connect with us

उत्तराखण्ड

वन विभाग नें पिंजरा लगाकर अधिक संख्या में पकड़े बंदर ग्रामीणों नें ली राहत की सांस, बंदरों का किया जाएगा वदियाकरण

टनकपुर – हल्द्वानी वन प्रभाग शारदा रेंज के वन छेत्राधिकारी पी. सी.जोशी के नेतृत्व में ग्राम उचोलीगोठ में पिंजरा लगा कर लगभग पचास बंदरो को पकड़कर रानीबाग जिला नैनीताल भेजा गया जहाँ बंदरो का विशेष आधुनिक मशीन द्वारा वदियाकरण किया जाएगा वन विभाग की इस कार्यवाही से ग्रामीणों नें राहत की सांस ली है

शारदा रेंज वन क्षेत्राधिकारी पी. सी.जोशी नें बताया मानव वन्य-जीव संघर्ष एवं वदियाकरण रूटीन अभियान के तहत ग्रामीण छेत्रो में पिंजरा लगा कर बंदरो को पकड़ा जा रहा है जिसके बाद उन्हें काठगोदाम रानीबाग सेंटर में भेजा जाता है जहाँ उनका विशेष आधुनिक मशीन से वदियाकरण किया जाता है जिसके बाद बंदरों को आबादी छेत्र से दूर सुरक्षित स्थानों पर छोड़ दिया जाता है

उचोलीगोठ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश सिंह महर नें बताया काफी लंबे समय से ग्रामीण छेत्र में बंदरो का आतंक बढ़ रहा था कई बार बंदरों द्वारा आक्रामक होते हुए छोटे बच्चों व बुजुर्गों को घायल किया जा चूका है व किसानो की फसलों को भी काफ़ी नुकसान पंहुचाया जाता था, बंदरो के आतंक से निज़ात दिलाये जाने हेतु कुछ दिन पहले ग्रामीणों द्वारा शारदा रेंज के वन विभाग अधिकारी से उचित कार्रवाई किए जाने की गुहार लगायी गयी थी जिसका संज्ञान लेते हुए वन विभाग टीम द्वारा गांव में पिंजरा लगाकर बंदरों को पकड़ा जा रहा है जिस से ग्रामीणों नें राहत की सांस ली है वहीं अब बंदरों के आतंक से निजात मिलती दिखाई दे रही है

यह भी पढ़ें -  रविवार को कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत स्वाला में हो रहे भू-धसांव का करेंगे स्थलीय निरिक्षण

More in उत्तराखण्ड

Trending News