उत्तराखण्ड
वन विभाग ने नगर पालिका परिषद का वाहन किया सीज,जाने क्या रही वजह
रिपोर्ट-विनोद पाल
टनकपुर वन क्षेत्राधिकारी महेश सिंह बिष्ट के द्वारा टनकपुर नगरपालिका के कूड़ा वाहन द्वारा टनकपुर शारदा रेंज के आरक्षित वन क्षेत्र में कूड़ा डालें जाने के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आज टनकपुर नगरपालिका का एक कूड़ा वाहन सीज कर लिया गया वन क्षेत्राधिकारी महेश सिंह बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया की पिछले लंबे समय से लगातार नगर पालिका द्वारा आरक्षित वन में कूड़ा डाला जा रहा है जिसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए आज हमने एक कूड़ा वाहन को सीज कर लिया है आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी, ज्ञात हो कि वन विभाग का यह क्षेत्र नेपाल सीमा से लगे मार्ग पर स्थित है।
जहां स्थानीय लोग अक्सर मॉर्निंग वॉक एवं जोगिंग के लिए जाया करते हैं ऐसे में नगर पालिका द्वारा वहां कूड़ा डालें जाने से एक और जहां वन संपदा को नुकसान पहुंच रहा है तो वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है।