Connect with us

उत्तराखण्ड

पूर्व सीएम रावत ने की सीएम धामी की तारीफ, कही ये बात

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं। आज उन्होंने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के एक फैसले के लिए उनकी जमकर तारीफ की है।

अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर उन्होंने सीएम धामी की तारीफ करते हुए लिखा है कि धारचूला की छोटी पहाड़ी का वर्णावत के तर्ज पर ट्रीटमेंट करने का जो फैसला मुख्यमंत्री जी ने किया है, मैं उसका स्वागत करता हूं, उसके लिए उनको धन्यवाद देता हूं।

धारचूला के अस्तित्व को बचाने के लिए बहुत आवश्यक है कि उसका वैज्ञानिक तरीके से ट्रीटमेंट किया जाए और ग्वाल गांव के विषय में भी कुछ गंभीरता से चिंतन किया जाय और खोतिला में बावजूद हमारे कार्यकाल में तटबंध बनने के बाद कैसे पानी भर गया, उसका भी समाधान निकालना चाहिए। क्योंकि काली तो हमेशा जलयुक्त रहेंगी।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  लामाचौड़ खास में ग्राम प्रधान पद की दावेदार मंजीत कौर बोलीं , "पानी और बिजली पहली प्राथमिकता होगी"

More in उत्तराखण्ड

Trending News