Connect with us

Uncategorized

पूर्व दर्जा राज्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को पदभार संभालने पर दी बधाई, कहिए बात

पूर्व दर्जा राज्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डा गणेश उपाध्याय ने दूरभाष पर उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को मुख्य सचिव का पदभार संभालने पर बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि उनके कुशल नेतृत्व में प्रदेश में रुके हुए विकास कार्यों को गति मिलेगी तथा उत्तराखंड समग्र विकास एवं सुशासन के नए आयाम स्थापित करेगा। साथ ही उन्होंने मुख्य सचिव से किसानों के धान की फसल का जल्द ही भुगतान करने की मांग की। उन्होंने कहा कि विगत आठ अक्तूबर से शुरू हुआ खरीफ विपणन सत्र 2023- 24 गत 31 जनवरी को खत्म हो गया है, लेकिन सहकारी क्रय केंद्रों पर बेचे गए किसानों के धान का भुगतान अभी तक नहीं हो सका है।धान खरीद सत्र समाप्त हो चुका है। जिससे किसानों में भारी आक्रोश है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा दाखिल जनहित याचिका संख्या 49, 2020 दिनांक 31 अक्टूबर 2020 पर न्यायमूर्ति माननीय सुधांशु धूलिया एवं माननीय रविन्द्र मैथानी की डबल बैंच द्वारा किसान हित में जो निर्णय दिया गया था उसमें स्पष्ट रुप से कहा गया था कि 48 घंटे से लेकर 1 सप्ताह के भीतर प्रत्येक दशा में किसानों को उनकी फसल का भुगतान कर दिया जाये। परन्तु माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों के बाबजूद सरकार द्वारा धान की फसल के बकाए का भुगतान नहीं किया गया है। साथी साथ कहा कि इससे संबंधित जो भी विभागीय नौकरशाह के वजह से किसानों को इतने महीने से विलंब से भुगतान नहीं हो पाया है। इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। किसान शीतलहर व लू के मौसम में अपनी खेती को ईमानदारी से करता है ,ए सी में बैठे हुए नौकरशाह की वजह से इन किसानों को भुगतान नहीं हो पा रहा है वही कोर्ट की अवहेलना को बढ़ावा दे रहे हैं ।निश्चित तौर पर कड़ी कार्रवाई की जाय।जिस पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने तुरंत कार्यवाही का भरोसा जताया है।

यह भी पढ़ें -  IPS दीपम सेठ ने संभाला DGP का चार्ज, उत्तराखंड को मिला 13वां पुलिस महानिदेशक

More in Uncategorized

Trending News