उत्तराखण्ड
वरिष्ठ पत्रकार के साथ कोतवाल द्वारा अभद्रता किये जाने पर पूर्णागिरि टैक्सी एसोसिएशन नें की घोर निंदा
टनकपुर। आपको बता दें बीते दिनों मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान टनकपुर कोतवाल चंद्र मोहन सिंह द्वारा वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र चंद देवा के साथ अभद्र व्यवहार के साथ न्यूज़ कवरेज करने से रोके जाने का मामला सामने आया था। जिसके चलते अब पत्रकारों के बाद पूर्णागिरि टैक्सी एसोसिएशन मैं भी आक्रोश देखा जा रहा है। इसी क्रम में आज पूर्णागिरि एसोसिएशन नें पत्रकारों का समर्थन करते हुए इस अमानवीय घटना की घोर निंदा की है।
वही अन्य खुलासे करते हुए यूनियन महासचिव नारायण सिंह गेंडा नें बताया की टनकपुर कोतवाल द्वारा पूर्व मैं उनके साथ भी अकड़ू व्यवहार और अभद्रता की जा चुकी है। और बताया एक तरफ उत्तराखंड पुलिस मित्रता का संदेश तो वही दूसरी तरफ ऐसे पुलिसकर्मी अपने अभद्र का व्यवहार का परिचय दे रहे हैं।
वही गंभीर आरोप लगा कर बताया टनकपुर कोतवाल की मित्रता तस्करों और गलत कार्य मैं लिप्त लोगों से अधिक है वही उन्होंने पूर्व मैं रहे पुलिस अधिकारीयों की सराहना की। साथ ही टनकपुर मैं तैनात कोतवाल चंद्र मोहन सिँह के अभद्र व्यवहार पर मिडिया के माध्यम से उत्तराखंड मुख्यमंत्री द्वारा उचित जाँच कर कार्यवाही की मांग की। इस दौरान सूरज, नईम, दीपांशु पाण्डेय, आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट – विनोद पाल