कुमाऊँ
कैंची मेले के दौरान जरूरी दस्तावेजों, रूपयों, सामान से भरा बैग लौटाकर नैनीताल पुलिस ने निभाई मित्रता
कैंची। भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित कैंची धाम मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालु चंदन सिंह अधिकारी, निवासी कलसिया लोधिया, अल्मोड़ा उम्र 68 वर्ष जिनका जरूरी दस्तावेजों, रूपयो एवं सामानों से भरा बैग कैची मेला परिसर में कहीं खो गया।
जिसकी सूचना उनके द्वारा कैची मेला परिसर में बनाए गए अस्थाई पुलिस सहायता केंद्र मे दी गई। पुलिस कर्मी द्वारा संपूर्ण मेला परिसर में ढूंढ-खोज कर उक्त व्यक्ति का जरूरी सामानों से भरा बैग सादे वस्त्रों में लगे पुलिस टीम के सदस्य (हेड कांस्टेबल प्रशिक्षित प्रकाश बिष्ट, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र दानू आरक्षी अरविंद लिस्ट एवं आरक्षी भानु प्रताप ओली) द्वारा रिकवर कर बैग स्वामी के सुपुर्द किया गया। अपना खोया हुआ बैग पाकर उनके द्वारा मुस्कुराते हुए नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।