Connect with us

उत्तराखण्ड

रक्षाबंधन पर सीएम का बहनों को तोहफा, 31 अगस्त तक रोडवेज की बसों में मुफ्त सफर करेगी महिलाएं

उत्तराखंड में महिलाएं अब 30 अगस्त की दोपहर 12 बजे से लेकर 31 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक रोडवेज की बसों में मुफ्त सफर कर सकेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिव परिवहन अरविंद सिंह ह्यांकी को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।

रक्षाबंधन पर सीएम का बहनों को तोहफा
बता दें डीएम धामी ने प्रदेश की बहनों को रक्षाबंधन के मौके पर बड़ा तोहफा दिया है। पिछले काली सालों से राज्य सरकार रक्षाबंधन पर बहनों को रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा देती है। इस बार भी यात्रा के दौरान महिलाओं से किराया नहीं लिया जाएगा। सीएम धामी ने सोशल मीडिया के जरिए भी जानकारी साझा की है।

सोशल मीडिया पर साझा की जानकारी
सीएम धामी ने ट्ववीट कर सभी बहनों को रक्षाबंधन की बधाई देते हुए कहा कि ‘रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर 30 अगस्त दोपहर 12 बजे से 31 अगस्त रात्रि 12 बजे तक उत्तराखण्ड परिवहन निगम द्वारा संचालित बसों में माताओं-बहनों की यात्रा निःशुल्क किए जाने का निर्णय लिया है।’

सीएम धामी ने आगे लिखा ‘हमारी बहनें उत्तराखण्ड सहित अन्य राज्यों से होकर जाने वाली उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों में नि:शुल्क यात्रा सुविधा का लाभ उठा सकती हैं।’

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  दीपावली पूर्व स्थानीय पुलिस व नगर पालिका ने कसी कमर, सीमांकन के साथ यातायात में बाधा बन रहे लावारिस वाहनों पर हुई चालानी कार्यवाही

More in उत्तराखण्ड

Trending News