उत्तराखण्ड
विसर्जन यात्रा के लिए निकली गणपति की भव्य यात्रा
रानीखेत। हर वर्ष की तरह आयोजित किए जाने वाली गणेश चतुर्थी के दिन स्थापित गणपति की प्रतिमा रानीखेत शिव मंदिर परिसर से गणेश मंडल की ओर से शोभा यात्रा विसर्जन के लिए नगर में भव्यता के साथ निकली गई। इस मौके पर सर्वप्रथम मंडल के सदस्यों द्वारा हवन-यज्ञ करने के उपरांत गणपति की आरती की गई और उन्हें भोग लगाया गया । जिसके बाद भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया।
सर्वप्रथम गणेश प्रतिमा को फूलों से सजे वाहन पर विराजमान कर बैंड बाजों व ढोल की थाप पर मराठा समाज व शहर के श्रद्धालुओं ने “गणपति बप्पा मोरया, मंगल मुरति मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ” के आमंत्रण घोष के साथ नाचते-गाते व एक दूसरे को रंग गुलाल लगाते नगर में शोभा यात्रा निकाली। शोभा यात्रा शिव मंदिर से जरुरी बाजार होते हुए गांधी चौक पहुंची जहां पर मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके बाद शोभा यात्रा मूर्ति विसर्जन के लिए विभिन्न मार्गों से होते हुए खैरना के लिए रवाना हो गई।
शोभा यात्रा में मराठा स्वर्णकार समाज के सभी मराठा भाई व शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ विधायक करन माहरा, ब्लाक प्रमुख हीरा सिंह रावत, सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद नैनवाल, गोपाल उप्रेती सहित बडी़ संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
बलवन्त सिंह रावत