कुमाऊँ
आपदा के चलते भनोली के ग्रामीणों को आवाजाही में भारी दिक्कत
दन्या (अल्मोड़ा)। तहसील भनोली के अंतर्गत कई गांवो में रास्ते, दिवालें, पानी की लाइनों के क्षतिग्रस्त होने से विकास खंड के अधिकांश गांवों में ग्रमीणों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
विकास खंड धौलादेवी के विभिन्न क्षेत्रों में विगत दिनों हुई अतिवृष्टि के चलते ग्राम पंचायत भगरतोला गांवो के मकानों के आंगन की दीवार सहित पैदल रास्ते व उपजाऊ भूमि क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को काफी नुकसान हो चुका है। बताया गया कि भगरतोला ग्राम पंचायत में ग्रामीणों की कृषि योग्य भूमि जो सगसब्जी के लिए अति महत्वपूर्ण मानी जाती है जिससे ही ग्रमीणों की आजीविका का स्रोत है। बिगत दिनों में हुई वारिश के चलते फल सब्जियों की काफी बर्बादी ही चुकी है।
भगरतोला प्रधान प्रतिपक्ष राम चन्द्र भट्ट ने बताया इस ग्राम पंचायत का अधिकांश क्षेत्र साग सब्जी उपजाऊ भूमि है। सीढ़ीनुमा खेत होने से उपजाऊ जमीन को काफी नुकसान हो गया है। बाजार में आने वाली हजारों की सब्जियां भी बर्बाद हो गयी है। ग्रमीणों का प्रसाशन से अपील है कि क्षेत्र का निरीक्षण कर आपदा में हुए नुकशान का आकलन कर किसानों को आर्थिक सहायता दी जाय। जिससे ग्रामीण अपने उपजाऊ भूमि को ठीक करने और पुनः व्यवसाय को बढ़ाया जाय। जिससे ग्रमीणों की आजीविका चलते रहे। प्रभावित ग्रामीण हरीश भट्ट, नवीन भट्ट, खष्टी भट्ट, अम्बा दत्त, पूरन चंद्र, नंदा बल्लभ सहित तमाम ग्रमीणों की भूमि हुई प्रभावित।