उत्तराखण्ड
ग्राउंड जीरो पहुंचे सीएम धामी, जंगल में बिखरी हुई पिरुल की पत्तियों को किया एकत्र
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ग्राउंड जीरो पर पहुंचे और जंगल में बिखरी हुई पिरूल की पत्तियों को एकत्र किया । सीएम ने जन-जन को इसके साथ जुड़ने का भी संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पिरूल की सूखी पत्तियां वनाग्नि का सबसे बड़ा कारण होती हैं।उन्होंने प्रदेश की जनता से अनुरोध है कि आप भी अपने आस-पास के जंगलों को बचाने के लिए युवक मंगल दल, महिला मंगल दल और स्वयं सहायता समूहों के साथ मिलकर बड़े स्तर पर इसे अभियान के रूप में संचालित करने का प्रयास करें।