Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

देहरादून में दिल दहला देने वाली घटना: पति ने बच्चों को बेहोश कर पत्नी पर किया नृशंस हमला, बेटी की जागरूकता से समय पर मिली मदद

देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। एक व्यक्ति ने पहले अपने बच्चों को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया और फिर रात के अंधेरे में अपनी पत्नी के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। रात के करीब साढ़े तीन बजे उसकी 11 वर्षीय बेटी की आंख खुली, तो उसने मां को गंभीर दर्द में कराहते हुए देखा। मां के शरीर के निचले हिस्से से खून बह रहा था और उसका पिता वहां से गायब था। घबराई बच्ची ने तुरंत अपनी मौसी को सूचना दी, जिन्होंने पड़ोसियों की मदद से घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया।अस्पताल में जांच के दौरान डॉक्टरों ने पाया कि महिला के आंतरिक अंगों पर किसी नुकीली चीज से हमला किया गया है, जिससे उसकी आंतों को गहरी चोटें आई हैं। डॉक्टरों ने तत्काल ऑपरेशन की सलाह दी है और महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस को दी गई शिकायत में महिला की बहन ने बताया कि उसकी बहन का पति अक्सर झगड़ा करता था और घटना की रात उसने परिवार को कोल्डड्रिंक पिलाई थी, जिसे उसने खुद नहीं पिया। उसी के बाद सभी लोग बेहोश हो गए थे।इस मामले में पटेलनगर थाना प्रभारी हरिओम राज चौहान ने बताया कि घटना 31 मार्च की है और आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। बच्ची की हिम्मत और सूझबूझ ने उसकी मां की जान बचा ली, वरना अंजाम और भी भयावह हो सकता था। यह घटना घरेलू हिंसा के उस अंधेरे पक्ष को उजागर करती है, जिसे अक्सर समाज नजरअंदाज कर देता है। पीड़िता को न्याय मिलना अब पूरे समाज की जिम्मेदारी बन जाती है।

यह भी पढ़ें -  भूकंप के झटकों से डोली उत्तराखंड की धरती

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News