उत्तराखण्ड
वीकेंड में पर्यटकों की भारी भीड़, गुलजार रहे सरोवर नगरी के सभी स्पॉट्स
रिपोर्टर-भुवन ठठोला नैनीताल
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में इस वीकेंड में भारी संख्या में पर्यटक नैनीताल पहुंचे। जिससे शहर के सभी टूरिस्ट स्पॉट्स गुलजार रहें। लेकिन इस बीच प्रशासन की व्यवस्थाओं ने से कई तरह की अवस्थाएं भी देखने को मिली। दरअसल शनिवार को शहर में सिर्फ उन्हीं पर्यटकों के वाहनों को प्रवेश दिया गया, जिनके होटलों में पार्किंग व्यवस्था थी। इसके अलावा उन सभी वाहनों को रूसी बाईपास पर ही रोक दिया गया जिनकी होटलों में बुकिंग थी लेकिन पार्किंग मौजूद नहीं थी। इसके अलावा उन पर्यटकों के वाहनों को भी रोका गया जिनके पास कोई बुकिंग नहीं थी। जिसके बाद सभी पर्यटकों को शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल भेजा गया, लेकिन इस व्यवस्था से होटल कारोबारियों में खासी नाराजगी देखने को मिली।
होटल कारोबारियों का कहना है कि प्रशासन और पुलिस द्वारा व्यवस्था ठीक से नहीं बनाई गयी, जिससे नैनीताल में पार्किंग खाली रही और इसके बावजूद भी अनावश्यक पर्यटकों के वाहनों को बाईपास पर रोका गया। जिससे उन्हें नुकसान झेलना पड़ा। वही शाम के समय अपर माल रोड में पर्यटकों की चहल-पहल दिखाई दी भोटिया मार्केट बड़ा बाजार खड़ी बाजार पंत पार्क में जमके खरीदारी की। बताते चलें कि सरोवर नगरी नैनीताल एक बार फिर से पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने लगा है। देशभर से हजारों पर्यटक नैनीताल की हसीन वादियों का लुत्फ उठाने के लिए नैनीताल और मुक्तेश्वर समेत आस पास के पर्यटक स्थल का रुख कर रहे हैं। लेकिन प्रशासन द्वारा पर्यटन सीजन को सुगम बनाने के लिए तैयार किए गए प्लान पर होटल कारोबारियों का कहना है कि पुलिस प्रशासन द्वारा पार्किंग व्यवस्था को लेकर समन्वय नहीं बनाया जा रहा है। वाहन रोके जाने से होटलों के कमरे खाली रह रहे हैं, जिससे कारोबारियों को नुकसान के रूप में खामियाजा उठाना पड़ रहा है।
नैनीताल होटल एंड रेस्टोरेंट के एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट का कहना है कि नैनीताल की सूखाताल, डीएसए मेट्रोपोल पार्किंग शनिवार को ज्यादातर खाली रही, लेकिन पुलिस द्वारा समन्वय ना बनाकर बेवजह पर्यटकों के वाहन को रोका गया, जबकि नैनीताल में विभिन्न पार्किंग स्थलों पर पार्किंग की व्यवस्था थी, जिससे कई पर्यटक नैनीताल से वापस चले जा रहे हैं। जिसका नुकसान होटल कारोबारियों को उठाना पड़ रहा है।
वही इन सब में छावनी परिषद की पार्किंग के ठेकेदार मुन्ना लाल शाह का कहना है कि उनके पास डेढ़ सौ वाहनों की पार्किंग है लेकिन की बाईपास पर वाहन रोके जाने से उन्हें आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है , जिसपर उन्होंने एसएसपी पंकज भट्ट को पत्र लिखकर पार्किंग फुल होने पर ही वाहन रोके जाने का आग्रह किया है।
वहीं लेक ब्रांच चुंगी के ठेकेदार नवीन अग्रवाल ने कहा कि शनिवार को सिर्फ 200 गाड़ियों ने ही शहर में ही प्रवेश लिया है ।इससे उन्हें नुकसान झेलना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि उन्होंने करोड़ों पर ठेका लिया है। अनावश्यक वाहन रोके जाने से उन्हें नुकसान उठाना पड़ेगा। जिसपर उन्होंने इस व्यवस्था में सुधार करने की मांग की है।