कुमाऊँ
फूलों की होली खेल, पार्क में पौधा भी लगाया
हल्द्वानी। रवि रोटी बैंक हल्द्वानी ने होली के अवसर पर एक शानदार होली महोत्सव का आयोजन किया। जिसमें हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश मौजूद रहे। साथ ही कॉंग्रेस के नेता दीपक ब्ल्यूटिया,जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, शंकर कोरंगा , कनक चंद्र , भाजपा नेत्री आशा शुक्ला , चंपा त्रिपाठी मौजूद रहे ।
इस होली महोत्सव में विभिन्न कलाकारों ने प्रस्तुति दी, जिसमें फ़ूलों की होली में राधा कृष्ण के साथ सभी ने खूब आनंद लिया। विशेष आकर्षण रही फूल वाली होली,मंच का संचालन दीपांशु कुंवर ने किया। इस दौरान रवि रोटी बैंक हल्द्वानी अध्यक्ष तरुण सक्सेना समेत सभी अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित करके सम्मेलन का प्रारंभ किया। अंत में सभी अतिथियों ने डी के पार्क में एक एक पौधा भी लगाया।