कुमाऊँ
हल्दूचौड़ में श्री आदर्श रामलीला का हुआ विधिवत उदघाटन
हल्दूचौड़। राम लीला मैदान में ग्राम प्रधान दीपा बिष्ट की अध्यक्षता में व आचार्य उमेश गुणवंत और श्री रामलीला कमेटी के सदस्यों के द्वारा विधिवत तरीके से गणेश पूजन व पूजा पाठ कर रामलीला का शुभारंभ किया ।
विधायक लालकुआँ नवीन दुम्का ने रिबन काटकर रामलीला का विधिवत उद्घाटन किया। कलाकारों द्वारा प्रथम दिन रामलीला में विष्णु ने राम सीता का अवतार लिया, रावण वरदान नारद मोह व रावण, कुंभकरण ,विभीषण को वरदान के बाद रावण ने हिमालय को हिलाया और ऋषि मुनियों का रक्त निकालकर जनकपुरी में गाड़ा, ऐसे कई दृश्य दिखाए गए आदि लीला हुई व अतिथियों में मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व जिला पंचायत सदस्य उमेश शर्मा ,रामलीला कमेटी के संरक्षक एन के कपिल , पूर्व प्रधान इंदर सिंह बिष्ट , व्यापार मंडल अध्यक्ष खीम सिंह बिष्ट , देवेंद्र सिंह बिष्ट डायरेक्टर दिशा, पूर्व प्रधान बी. डी. खोलिया , रोहित दुमका , कौस्तुभ चंदोला , चौकी इंचार्ज तारा सिंह राणा , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आम आदमी पार्टी दीपक पांडे , जीवन बोरा , उमा शंकर शास्त्री , रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रोहित बिष्ट , उपाध्यक्ष सुमित जोशी , कोषाध्यक्ष हेमचंद दुमका , सचिव देवेंद्र तिवारी , मेला इंचार्ज कमल दुमका , सह कोषाध्यक्ष, बंटी तिवारी, देवेश गुणवंत ,उपसचिव सुरेश शर्मा , महिला उपाध्यक्ष चंद्रा परगाई , गगा राणा , स्टेज इंचार्ज तारा दत्त तिवारी , उप मेला इंचार्ज विक्रम पोखरिया , प्रवीण शर्मा, अशोक जोशी , मंच संचालन सुरेश जोशी , रिंकू पाठक मेला व्यवस्थापक राजेंद्र अधिकारी , मीडिया प्रभारी कमल परवाल, गौरव पांडे ,कमल रौतेला, मेला व्यवस्थापक कैलाश खोलिया, रवि मेहता , मंटू दुमका , मुकेश खोलिया, अभिषेक जोशी , कोमल पांडे, अमर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।