कुमाऊँ
शारदा नदी में मिले शव की शिनाख्त
टनकपुर। शारदा नदी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नदी के बीच बने टापू में एक अज्ञात शव देखा गया, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को दी। जिसके बाद जल पुलिस द्वारा अज्ञात शव का रेस्क्यू कर शारदा नदी के बीच से शव बाहर निकाला।
ए एस आई दीवान सिंह उर्फ़ जलाल द्वारा शव का पंचनामा भरा गया जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय टनकपुर भेजा गया है।समाचार लिखे जाने तक शव की पुष्टि नहीं हो पायी थी।
ईधर आज शारदाघाट में रेत के टीले के ऊपर बरामद शव की शिनाख्त, हो गई है। पीएम के बाद शव किया परिजनों के सुपुर्द l शनिवार की शाम शारदा घाट के रेत के टीले में मिले अज्ञात शव की रविवार को शिनाख्त हो गयी है l पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है l मृतक की पहचान टनकपुर के स्टेट बैंक के नजदीक रहने वाले युवक के रूप में हुई है, जो दो जुलाई से अपने घर से लापता बताया जा रहा था l
उपनिरीक्षक दीवान सिंह जलाल ने बताया शनिवार को शारदा नदी के टीले में मिले शव की शिनाख्त 32 वर्षीय कपिल बाल्मीकि पुत्र पप्पू बाल्मीकि निवासी निकट एसबीआई टनकपुर के रूप में हुई है l उन्होंने बताया मृतक दो जुलाई से घर से गायब बताया जा रहा था, जिसकी सूचना परिजनों द्वारा कोतवाली में भी दर्ज कराई गयी गयी थी l शव की शिनाख्त होने के बाद पीएम कराके शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है l