उत्तराखण्ड
सामने आया रेड अलर्ट का असर,पानी में डूबी मंडी
रुड़की। राज्य में मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई भविष्यवाणी लगता है बिल्कुल सही साबित होती जा रही है। रुड़की क्षेत्र से सामने आ रही है। यहां पर रुड़की के रामपुर चुंगी सब्जी मंडी में कुछ ही देर की बारिश से मंडी पानी में बूडी नजर आई। बारिश में सब्जी मंडी में पानी भर गया, जिसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।अचानक हुई तेज बारिश में व्यापारियों की सब्जियां बहने लगी, जिसके बाद व्यापारी अपनी सब्जियों को पानी से इकठ्ठा करते हुए नजर आये।
सब्जी मंडी में लगातार जलभराव की समस्या बनी हुई है। कुछ ही देर की बारिश में सब्जी मंडी में कई फीट पानी भर जाता है, जिस कारण व्यापारियों की सब्जियां खराब हो जाती हैं।भारी बारिश के कारण लोग को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इससे मंडी समिति के कार्यों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। व्यापारी लगातार मंडी समिति के अधिकारियों से शिकायत भी कर करते रहे हैं, लेकिन मंडी समिति प्रशासन को इससे कोई असर पड़ता नजर नहीं आ रहा है।