उत्तराखण्ड
ओमीक्रोन के मामलों में होने लगी वृद्धि,इतने मामले आये सामने
कोरोना के नए वेरिएंट के मामले धीरे-धीरे बढ़ने शुरू हो चुके हैं और राज्य में पिछले 24 घंटे में 25 नए ओमीक्रोन के मामले सामने आए हैं अब तक राज्य में कुल 118 लोगों को इस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज लैब से बुधवार को आई रिपोर्ट के अनुसार 25 सैंपल की जांच रिपोर्ट में ओमीक्रोन वैरीअंट मिला है। डॉक्टरों का भी यह कहना है कि इस वेरिएंट को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहिए फिलहाल गनीमत की बात यह है कि राज्य में आए 118 संक्रमित मरीजों में कोई भी गंभीर नहीं है। लेकिन डॉक्टरों के मुताबिक इसे हल्के में नही लेना चाहिए।