कुमाऊँ
इंदिरा विकास संकल्प यात्रा निकाली, सुमित ने विधायक निधि से बनी सीसी मार्ग का किया उदघाटन
हल्द्वानी। शनिवार को मल्ला गोरखपुर तिकोनिया वार्ड नम्बर 10 में इन्दिरा विकास संकल्प यात्रा निकाली गयी, जिसमें बड़ी संख्या में वार्ड नं0 10 के क्षेत्रवासी व कांग्रेसजनों ने भाग लिया।
यात्रा का शुभारम्भ नवाबी रोड महिला डिग्री कालेज से हुआ।इसके उपरांत नवाबी रोड से हीरा विहार से तिकोनिया होते हुये कुमाऊं विहार, त्रिपुरांचल कालोनी, गुरू तेग बहादुर गली से तिकोनिया में समापन हुआ।
यात्रा के दौरान आनन्दीपुरम कालोनी में स्व0 डॉ0 इन्दिरा हृदयेश की विधायक निधि से निर्मित सी.सी. सड़क का कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश ने रीबन काटकर उदघाटन किया और स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश को याद करते हुए उनके पदचिन्हों पर आजीवन चलते रहने का संकल्प दोहराया।
यात्रा में बड़ी संख्या में युवाओं ने भागीदारी की तथा क्षेत्रीय समस्याओं से सुमित हृदयेश को अवगत कराया।
यात्रा में उपस्थित सभी लोगों ने सुमित हृदयेश के नेतृत्व में एक स्वर से स्व0 डा0 इन्दिरा के रूके विकास कार्यों को हर हाल में पूरा करने का संकल्प लिया। यात्रा में नवीन चन्द्र वर्मा, दीवान सिंह मटियानी, मंजू पाण्डे, योगेश काण्डपाल, खीम सिंह चौहान, एडवोकेट गोविंद बिष्ट, डॉ0 मयंक भट्ट, दीप काण्डपाल, उमेश बेलवालए गजेन्द्र गौनिया, रवि नेगी, पूरन बिष्ट, संजय रावत, हेम जोशी, सुशील डुंगराकोटी, अज्जू साह, आशीष कुढ़ाई, देवेन्द्र नेगी, किशोर वर्मा, रविन्द्र रावत, जगजीत लवल, आदि मुख्य रूप से यात्रा में शामिल रहे।