Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

काठगोदाम से शुरू हुई इंदिरा विकास संकल्प यात्रा , मिल रहे जन समर्थन पर सुमित ने दिया भरोसा

हल्द्वानी। रविवार को इंदिरा विकास संकल्प यात्रा का काठगोदाम से शुभारंभ हो गया है। इंदिरा के सपने को साकार करने के लिए जनप्रिय युवा नेता और कांग्रेस पब्लिसिटी कमेटी के अध्यक्ष सुमित हृदयेश के नेतृत्व में इसका विधिवत शुभारंभ किया गया।
यात्रा शाम 3 बजे से नरीमन चौराहा काठगोदाम से शुरू हुई। उसके बाद काठगोदाम चुंगी होते हुये गोला हेड और फिर देवलढूंगा पहुँची। इसके बाद बद्रीपुरा से गोला बैराज फिर ठोकर लाइन होते हुवे हाजी महोल्ला से नई बस्ती पहुँची। नई बस्ती में आज की यात्रा का समापन हुआ। इस दौरान यात्रा में शामिल लोगों का सुमित हृदयेश ने आभार व्यक्त किया, उन्होंने कहा यात्रा कल शाम 3 बजे से वार्ड 34 (ब्युरा बंदोबस्ती खाम) पहुँचेगी। यात्रा में काठगोदाम चुंगी, देवलढूंगा, नई बस्ती, गोला हेड, गोल बैराज आदि क्षेत्रों में छोटी छोटी बैठकों का आयोजन भी हुआ। जिसके माध्यम से वार्ड 1 के स्थानीय निवासियों ने स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये सुमित हृदयेश को भरोसा दिलाया कि वे सब उनके साथ हैं। उन्होंने कहा आगामी विधानसभा चुनावों में वार्ड 1 से कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में सुमित हृदयेश को भारी मतों से जीता कर भेजेंगे।

इस दौरान पूर्व पार्षद मोहन बिष्ट ने कहा कि डॉ. इंदिरा हृदयेश ने वार्ड 1 क्षेत्र के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किये, रोड, बिजली,पानी की समस्याओं के अलावा कलसिया नाले से होने वाले भू कटान को रोकने के लिए भी उन्होंने कई कार्य करवाये। उनके द्वारा किये गए विकास कार्यो को हम कभी भुला नही सकते।
वरिष्ठ कांग्रेसी बहादुर सिंह बिष्ट ने कहा की वे कई दशकों से डॉ इंदिरा हृदयेश से व्यक्तिगत रूप से जुड़े, और करीब से उन्होंने काठगोदाम क्षेत्र में विकास कार्यो को होते देखा है और सुमित हृदयेश मे उन्हें डॉ. इंदिरा हृदयेश की छवि दिखती है।
वरिष्ठ कांग्रेसी यशपाल आर्या ने बताया कि अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र देवलढूंगा को डॉ. इंदिरा हृदयेश की विशेष कृपा रही है। देवलढूंगा क्षेत्र में जनमिलन केंद्र से लेकर अंबेडकर मैदान के निर्माण में उनके योगदान को नही भुलाया जा सकता है। युवा नेता योगेंद्र बिष्ट ने बताया कि युवाओं के लिए भी डॉ इंदिरा हृदयेश ने अनेको कार्य किये और युवा नेता सुमित हृदयेश ने हमेशा युवाओं को आगे लाने का कार्य किया है।
यात्रा में शामिल सभी लोगो ने सुमित हृदयेश को होनहार और काबिल नेता बताते हुये स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश के जाने के बाद से रुके हुवे विकास कार्यो को पूरा करवाने का जिम्मा सुमित हृदयेश को सौपा। इस दौरान सुमित ने सफल यात्रा के लिए यात्रा के मार्गदर्शन मंडल सहित यात्रा के दौरान स्थानीय निवासियों से मिले अपार समर्थन प्रेम और आशिर्वाद के लिए सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त किया और उन सभी की उम्मीदों पर खरा उतरने का भरोसा दिया।
इंदिरा विकास संकल्प यात्रा में मोहन बिष्ट, बहादुर बिष्ट, यशपाल आर्या, राहुल छिमवाल, श्रीमती जया बिष्ट, श्रीमती कमला सनवाल, योगेंद्र बिष्ट, गोविंद बिष्ट (एडवोकेट), विजय चंद्रा, नवीन पांडे, राजू रावत, मनीष पांडे, प्रदीप बिष्ट, कतील अहमद, गुरप्रीत सिंह चड्डा, राजू थापा, प्रदीप कुमार, श्रीमती कमला टम्टा, कुंदन बिष्ट, श्रीमती प्रेमा साही, किशन अनेरिया, साईमा सिद्दीकी, बी.आर. टम्टा आदि ने विशेष योगदान दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  दिवाली के दूसरे दिन हादसा: मैक्स दुर्घटना में एक की मौत 11 घायल तीन गंभीर
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News