कुमाऊँ
बदनाम हुआ बेचारा बाघ, सकुशल मिली 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला
रानीखेत। 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला को आंगन से बाघ के उठा ले जाने की आशंका को लेकर द्वाराहाट में दहशत फैली हुई थी, वृद्धा की काफी खोजबीन की गई लेकिन वह नहीं मिली।
लेकिन काफी खोजबीन करने के बाद वृद्धा आज सकुशल मिल गई है।
ऐसे में बेचारा बाघ भी बदनाम तो हुआ ही लेकिन उसकी जान भी बच गई।